देहरादून। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक शख्स से 1 लाख 70 हजार रुपए से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत के बाद नेहरू कलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फोन नंबर के आधार पर ठग की तलाश की जा रही है। मामले में मोथरोवाला निवासी कुंदन सिंह रावत ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली एजेंसी एसबीआई क्रेडिट कार्ड को काल की। वे अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाना चाहते थे। दूसरी ओर से बात करने वाले ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताया और विभिन्न जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद साइबर ठग ने उनके खाते से 1,70,685 रूपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।