पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पौड़ी। लॉक डाउन के दौरान चाय की दुकान खोलने पर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि लॉक डाउन का उल्लघंन करने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान कोटद्वार रोड पर चाय पकोड़ी की दुकान खोलने के आरोप में बैकुंठ लाल निवासी किसनगंज के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल लक्ष्मण सिंह कठैत ने बताया कि उक्त आरोपित व्यक्ति ने दुकान खोली थी। जबकि लॉक डाउन के दौरान चाय आदि की दुकान खोले जाने की अनुमति नहीं है। बताया कि क्षेत्र में मास्क न पहनने वालों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है। साथ ही छूट समय में सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लॉक डाउन का उल्लघंन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।