मकान की दीवार क्षतिग्रस्त कई मकान खतरे की जद में
रिपोर्टिंग,:: सत्य प्रकाश डोंडियाल
Gansale। गोंनगड़ पट्टी के गोना गांव में अतिवृष्टि के कारण प्रातः दिनेश लाल के मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई जिससे मकान खतरे की जद में आ गया है मकान किसी भी समय धराशाई हो सकता है इस व्यक्ति का परिवार सड़क पर आ गया है और रहने के लिए कोई जगह नहीं है इनको तत्काल सहायता की आवश्यकता है पूर्व विधायक श्री भीम लालाजी ने मौके पर पहुंचकर एसडीएम और बालगंगा तहसील प्रशासन को सूचित कर तत्काल राहत, मदद पहुंचाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए और गोना गांव में दो-तीन मकान और भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिनमें श्री चतर सिंह का मकान चंद्र सिंह का मकान भी खतरे की जद में है वहीं दूसरी ओर आरगड़ पट्टी के घैरका गांव में श्री राकेश लाल और राकेश सिंह के मकान में बरसात का पानी मलमा घुसने से मकान की दीवार ढहने से राकेश की 15 बकरियां मलबे में दब गईऔर दबकर मर गई और 5 बकरियां घायल हो गई है जिसकी सूचना स्थानीय पटवारी को दी गई है घटना स्थल पर पूर्व विधायक भीम लाल आर्य द्वारा पशुपालकों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए साथ ही पूरे क्षेत्र में आपदा की दृष्टि से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात करने की करने का निवेदन किया गया है।