प्यार सिंह बिष्ट वार्ड नंबर 3 नगर पंचायत चमियाला में चुनाव मैदान में
सत्य प्रकाश ढौंडियाल
चमियाला/घनसाली। प्यार सिंह बिष्ट किसी परिचय के मोहताज नहीं है प्यार सिंह बिष्ट वर्तमान में अध्यक्ष बाल गंगा टैक्सी यूनियन तथा वर्तमान में अध्यक्ष ठेकेदार संघ घनसाली के पद परआशिन
है इसके अलावा वे पूर्व प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस कमेटी तथा वर्तमान प्रदेश कांग्रेस कर्मचारी संगठन के.सी.सी. उत्तराखंड के सदस्य हैं उनके महामंत्री है।
उनके पास विभिन्न पदों की जिम्मेदारियां के साथ वे पार्षद के रूप में भी नगर पंचायत चमियाला के वार्ड नंबर 3 में जनता की सेवा के लिए आगे आए हैं ।
उनका कहना है कि जनता के विकास के लिए मेरी प्राथमिकताएं चमियाला को जाम से निजात दिलाना मुख्य होगी तथा उनका मुख्य काम होगाकि पार्षद बनने के बाद वह वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था करवाना।
तथा जनता को स्वच्छ पानी नाली निर्माण व संपर्क मार्गों का निर्माण करवाना भी मुख्य कार्य होगा साथी घने अंधेरों वाले क्षेत्रों में लाइट की व्यवस्था भी करवाना उचित समझते है।
प्यार सिंह जी कहते हैं कि 2014 में पार्किंग के लिए 1.50 करोड रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है जिसके लिए उन्होंने कई बार शासन प्रशासन में भी संपर्क सदा है वह कहते हैं कि तत्कालीन सीएम हरीश रावत एवं वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार के द्वारा भी पार्किंग बनाने के लिए घोषणाएं करी हुई है किंतु आज तक किन्हीं कारणों से यह पार्किंग नहीं बन पाया है जिससे वाहन पार्किंग की समस्या आए दिन चमियाला नगर पंचायत में जाम की समस्या बनी हुई है।
उन्होंने जनता को स्वच्छ पानी नाली निर्माण तथा मार्ग निर्माण व अच्छे रास्ते निर्माण के साथ लाइट व व्यक्तिगत शौचालय व स्वच्छता के लिए विशेष कार्य करने की पहल शुरू करने को अपना रोड मैप बनाया है।
उनका कहना है कि मैं अपना सभासद का चुनाव ठेकेदारी करने या निधि लेने के लिए नहीं कर रहा हूं वह कहते हैं कि मैं जनता के विकास के लिए आगे आना चाहता हूं और सभासद रहा कि वार्ड नंबर 03 एवं नगर पंचायत चमियाला की विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने की पहल करना चाहता हूं ।आज अपना प्रचार वार्ड नंबर 3 में जनता को मिलकर के किया जनता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है ।
इस दौरान उनके साथ केसर सिंह बिष्ट एवं येलम प्रकाश दिनेश पवार तथा बाल गंगा टैक्स यूनियन के सभी सदस्य मौजूद रहे तथा सम्मानित व्यापारियों ने भी उनको विशेष सहयोग दे रहे हैं।