विकासनगर गोलीकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
देहरादून। विकास नगर क्षेत्र में बीते शनिवार को दिन दहाड़े घर में घुसकर युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी के अन्य दो साथी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस जल्द इस मामले का खुलासा कर सकती है।
बता दें कि बीते शनिवार को विकासनगर क्षेत्र के जीवनगढ़ में तीन लोगों द्वारा अंकित बहल के घर में घुसकर उसके भाई पंकज बहल को गोली मार दी गयी थी। गोली लगने से घायल हुए पकंज बहल को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया था। मामले में पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि घटना को रोहित तोमर, शुभम चौहान व शुभम शर्मा ने अंजाम दिया था। जो वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित तोमर को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है वहीं आरोपी के अन्य साथी शुभम चौहान व शुभम शर्मा फरार है जो कि जल्द पकड़े जा सकते है। बहरहाल पुलिस मामले का जल्द खुलासा करने के नजदीक है।