देहरादून। क्लेमेन्टाउन थाना क्षेत्र में रहने वाले सेना के एक हवलदार ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है ।
थाना क्लेमेंटाउन पुलिस के अनुसार शुक्रवार को नायब सुबेदार डी राजेश (तैनाती 514 एएससी बटालियन आर्मी एरिया क्लेमन्टाउन) ने सूचना दी कि आर्मी एरिया के कमरा संख्या 2 बिल्डिंग संख्या 568 मैप एरिया मे हवलदार कदम प्रमोद ने अपने सरकारी आवास मे फांसी लगा ली है ।
सूचना पर थाना क्लेमेंटाउन से पुलिस बल आर्मी एरिया क्लेमेंटाउन पहुंचा। मौके पर बिल्डिगं संख्या 568, मकान नम्बर दो सूर्या लाइन में एक कमरे पर छत के पंखे से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ था। जिसे मौके पर उपस्थित आर्मी के अधिकारी व कर्मी के समक्ष नीचे उतारा गया।
मौके पर मृतक की पहचान कदम प्रमोद जगन्नाथ (41) पुत्र जगन्नाथ कदम निवासी हाल पता मकान संख्या 2 सूर्या लाइन मेप एरिया क्लेमेन्टाउन देहरादून के रूप में हुई।