ऋषिकेश। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने सरकार से शीघ्र ही चार धाम यात्रा शुरू करने की मांग की है। किशोर ने कहा कि यदि यात्रा शुरू नहीं की गयी तो वह आने वाली एकादशी को स्वयं बदरीनाथ जाकर भगवान श्री बदरी विशाल के चरणों में यात्रा आरम्भ करने की प्रार्थना करेंगे। रविवार को कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने देहरादून रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की। उपाध्याय ने कहा कि चार धाम यात्रा से अपना परिवार चलाने वाले विभिन्न संगठनों ने उनसे मुलाकात की और अपनी कठिनाईयों के बारे में बताया है। कहा कि जब स्कूल खुल गए हैं, पर्यटक स्थल खुल गये हैं। बस ठसाठस भर कर चल रही हैं, तो चार धाम यात्रा से सरकार परहेज क्यों कर रही है। उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चार धाम यात्रा न होने से लोगों पर पड़ रहे गम्भीर प्रतिकूल आर्थिक प्रभावों के सम्बन्ध में सुझाव दिये हैं और लोगों के ऋण, टैक्स और बिजली-पानी के बिल भी माफ किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार ने चार धाम यात्रा शुरू नहीं की तो वह सभी प्रतिबंधों को तोडकर आने वाली एकादशी को भगवान बदरी विशाल के दर्शनों को जाएंगे। उपाध्याय ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि तीर्थ पुरोहितों के आन्दोलन के चलते सरकार की छवि देश-विदेश में खराब न हो, इसलिए भी यात्रा शुरू नहीं की जा रही है। प्रेसवार्ता में एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ केएस राणा, जय सिंह रावत, प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, प्रदेश सचिव मनोज गुसाँई, प्रदेश सचिव दिनेश भट्ट, भगवती सेमवाल, दिनेश सकलानी, देव पोखरियाल, अजय रमोला, विनोद सकलानी मौजूद रहे।