देहरादून। सरकार ने अशासकीय विद्यालयों में तैनात ऐसे पीटीए शिक्षकों को मानदेय देने का निर्णय लिया है, जिनको 21 दिसंबर 2016 से पहले नियुक्त किया जा चुका था। शासन ने ऐसे सभी पीटीए शिक्षकों का ब्योरा मांगा है, जिन्हें मानदेय नहीं मिल रहा है।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एसपी खाली ने इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। जिसमें मानदेय की परिधि में लाने के लिए कट आफ डेट संशोधित करने की बात कही गयी है। इस पत्र के अनुसार 21 दिसंबर 2016 तक नियुक्त किये जा चुके पीटीए शिक्षकों को मानदेय देने की प्रक्रिया शुरू की गयी है। उन्होंने ऐसे पीटीए शिक्षकों का सम्पूर्ण ब्योरा तलब किया है। पीटीए शिक्षकों को 10 हजार का मानदेय दिया जाता है। निदेशालय ने 10 दिन के भीतर ऐसे शिक्षकों का व्योरा निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने को कहा है। प्रपत्र भी निदेशालय की ओर से जारी किया गया है।