अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अनलाइन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र किए जारी
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक समीक्षा अािकारी (लेखा) एवं विभिन्न विभागों के अंतर्गत सहायक लेखाकार व अन्य समान पदों पर चयन हेतु अनलाइन परीक्षा सीबीटी और टीबीटी का आयोजन 12, 13 एवं 14 सितम्बर, 2021 के मय किया जा रहा है। यह परीक्षा देहरादून में छह, हरिद्वार में तीन, पौड़ी गढ़वाल में दो, चमोली में एक उत्तरकाशी में एक, हल्द्वानी (नैनीताल) में चार, अल्मोड़ा में एक, पिथौरागढ़ में एक, चम्पावत में एक व बागेर में एक परीक्षा केन्द्रों यानी कुल 21 परीक्षा केन्द्रों पर तीन दिनो में होगी।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार उक्त परीक्षायें प्रतिदिन दो पालियों में प्रथम पाली प्रात: 09:30 बजे से 11:30 बजे के मय व द्वितीय पाली अपरान्ह् 02:00 बजे से सायं 04:00 बजे के मय) आयोजित की जायेगी । आयोग द्वारा उक्त परीक्षा में विभिन्न शिफ्टों (पालियों) में परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग वेबसाइट से डाउनलोड कर परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं।