बिना फेस मास्क पहने व्यक्ति को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल
नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस के चलते आगामी 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। वहीं सरकार ने देश के कुछ क्षेत्रों में कार्य शुरु करने का आदेश देते हुए ढील भी दी है। लेकिन इसी बीच ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स ने घोषणा की है कि, बिना फेस मास्क पहने व्यक्ति को न तो पेट्रोल मिलेगा और न ही डीजल। यह नियम डीलर्स द्वारा पूरे देश में लागू किया गया है।
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने यह कदम उठाया है। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय बंसल ने मीडिया को दिए अपने बयान में बताया कि, इस नियम के अनुसार पेट्रोप पंप से सिर्फ उन्हें ही ईंधन बेचा जाएगा जो नियमों का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करेंगे। जो लोग मास्क का प्रयोग नहीं करेंगे उन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं बेचा जाएगा।