G-KBRGW2NTQN कोतवाली पुलिस की एक पहल नेकी की चारपाई कर रही लोगों की मदद – Devbhoomi Samvad

कोतवाली पुलिस की एक पहल नेकी की चारपाई कर रही लोगों की मदद

हरिद्वार। रोज की तरह आज भी चैकी के समक्ष नेकी की चारपाई लगाई गई जिससे 33 परिवारों द्वारा राशन प्राप्त किया गया, इसी के साथ अब तक ष्नेकी की चारपाई माध्यम से कुल 768 परिवारों को राशन व सब्जियां आदि वितरित कर महामारी के इस दौर में उनकी सहायता करने का प्रयास किया गया। इंडस्ट्रियल एरिया के बैद्य एम0आर0शर्मा जी द्वारा एवं भारत माता मंदिर ट्रस्ट के महंत श्री ललितानंद जी महाराज द्वारा भी ष्नेकी की चारपाईष् में राशन दान किया गया।
नेकी की चारपाई में जहां सामर्थ्यवान लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर राशन व सब्जियां आदि दी जा रही है। वही हम लोगों द्वारा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि यह राशन जरूरतमंद लोगों तक ही पहुंचे और इसका दुरुपयोग ना हो। इसी क्रम में चैकी क्षेत्रअंतर्गत पड़ने वाली जोगिया मंडी, जिसमें निवासरत अधिकांशतः परिवार फुल-प्रसाद बेचकर अपनी गुजर-बसर करते हैं, में प्रत्येक घर में जाकर उनकी पारिवारिक स्थिति जानने का प्रयास किया गया व ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया, जिन्हें राशन की अत्यधिक समस्या हो रही है ताकि भविष्य में ऐसे परिवारों को नेकी की चारपाई से राशन देने में प्राथमिकता प्रदान की जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *