G-KBRGW2NTQN उत्तराखंड परिवहन निगम लॉकडाउन के चलते करोड़ रुपये का नुकसान – Devbhoomi Samvad

उत्तराखंड परिवहन निगम लॉकडाउन के चलते करोड़ रुपये का नुकसान

उत्तराखंड परिवहन निगम के काशीपुर डिपो को एक महीने में लॉकडाउन के चलते 14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। काशीपुर डिपो में वर्तमान में 43 बसों का बेड़ा है। यहां से हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी, टनकपुर, बरेली, लखनऊ, चंडीगढ़, मेरठ, दिल्ली और जयपुर स्टेशनों के लिए बसों का संचालन होता है। जहां सामान्य सीजन में हर स्टेशन से रोजाना करीब 5 लाख रुपये की आय होती है, जबकि सीजन में यह आंकड़ा बढ़कर 6 लाख रुपये से ऊपर तक पहुंच जाता है। काशीपुर के रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन बंद होने से पौने दो करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। यहां से 8 जोड़ी एक्सप्रेस और 7 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन हैं, जो रामनगर से जैसलमेर, बांद्रा, चंडीगढ़, आगरा फोर्ट, दिल्ली, हरिद्वार, अमृतसर, मुरादाबाद, लालकुआं, बरेली तक जाती हैं। रेलवे के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश की मानें तो कोरोना वायरस के चलते चल रहे लॉकडाउन से 1 करोड़ 85 लाख 15 हजार 54 रुपये का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *