ब्लॉक मुख्यालय भिलंगना में संपन्न हुआ कांग्रेस का बूथ लेवल एजेंटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम
रिपोर्टिंग – सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली। घनसाली विधान सभा के बूथ लेबल एजेंटों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ब्लाक मुख्यालय घनसाली में आयोजित किया गया।जिसमें विधान सभा के 153 बूथों के बूथ एजेंटों, व अध्यक्षो ने शिरकत की।जिन्हें बिहार से आये प्रशिक्षक चंदन कुमार राय,महारष्ट्र से विजय कुमार दिल्ली से आये देवेंद्र भाई ने बूथ मैनेजमेंट से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया।प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो को उनके कार्यो व जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।इसके साथ सी कांग्रेस की विचारधारा एवम 60 साल की उपलब्धियों कब बारे ने भी जानकारी दी गई।प्रशिक्षक चंदन कुमार राय ने बताया कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर देश में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में अहम योगदान दिया ।तथा उसकी विचारधारा सर्व धर्म समभाव की रही है।जबकि अन्य पार्टियां धर्म व जाति के आधार पर लोगो को बांटने का काम करती है।कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग चुनांव से पूर्व खूब मेहनत करते है लेकिन वोटिंग से समय बूथ प्रबंधन न होने के कारण सफलता नही मिल पाती।जिस उद्देश्य से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है।हर बूथ पर 25 कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाई गई है।जिनकी जिम्मेदारी वोटरों को बूथ तक पहुंचा कर पार्टी के पक्ष में वोट डलवाने की होगी।तथा बूथ कमेटी के सदसयो को एग्रेसिव होकर पार्टी के लिए काम करना होगा तभी सफलता मिल सकती है।
इस अवसर पर टिहरी जनपद प्रभारी बालेश्वर सिंह, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला,धनी लाल शाह,नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला ममता पंवार,किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्यार सिंह बिष्ट हरीशरावत नगर अध्यक्ष जिला सचिव डॉ प्रकाश चंद्र जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल ,दिनेश लाल,शूरवीर लाल,मुन्नी देवी,रुचि सेमवाल,डॉ प्रकाश,सूर्य प्रकाश रतूडी,लक्ष्मी प्रसाद जोशी,नित्यानंद कोठियाल रोहित प्रसाद सदस्य कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।