पुल की रेलिंग तोड़कर कार नीचे लटकी
घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में रविवार की देर रात ऋषिकेश तेज गति से जा रही कार के चालक का संतुलन बिगड़ने पर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे लटक गयी। घटना की सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार चार लोगों को बमुश्किल निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को भेज दी।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बीती देर रात हरकी पौडी के सामने हाईवे पर तेज गति से ऋषिकेश की ओर जा रही कार का चालक संतुलन खो बैठा। कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे लटक गयी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल से कार में सवार घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त पवन पुत्र हीरा लाल उम्र 35 वर्ष निवासी करोलबाग नई दिल्ली के रूप में हुई है। जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनकी पहचान पवन कुमार पुत्र राम बहादुर निवासी बिहार, गोपाल पुत्र छोटे लाल निवासी गाजियाबाद व राहुल के रूप में हुई है। जिनको चिकित्सकों ने हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना कार सवार लोगों के परिजनों को भेज दी। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।