अर्धवाषिर्क परीक्षाओं के लिए आदेश जारी
देहरादून। शिक्षा विभाग ने अर्धवाषिर्क परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। निदेशक शिक्षा सीमा जौनसारी ने इसके लिए अदेश जारी कर दिये हैं, उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अर्द्धवाषिर्क परीक्षा शिक्षण सत्र वर्ष 2021-22 आयोजित करने के लिए अनुमति दी जाती है।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) के शैक्षिक पंचाग 2021-22 के अनुसार माह नवम्बर में माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक की अर्द्धवाषिर्क परीक्षा आयोजित की जानी है। तद्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि अपने स्तर से निर्धारित पाठय़क्रम को दृष्टिगत रखते हुए प्रश्न पत्र तैयार करवाते हुए निर्धारित पंचाग के अनुसार अर्द्धवाषिर्क परीक्षाऐं सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें।