शिक्षा विभाग में ग्यारह उप शिक्षा निदेशक बने संयुक्त शिक्षा निदेशक
देहरादून। विद्यालयी शिक्षा विभाग में उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (प्रशासनिक संवर्ग) सेवा के अन्तर्गत सेवारत ग्यारह उप शिक्षा निदेशक (वेतन मैट्रिक्स 78800-209200 लेवल- 12 ) को विभागीय चयन समिति की संस्तुति के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक ( वेतन मैट्रिक्स 123100-215900 लेवल-13) के पद पर पदोन्नत किया गया है।
सचिव डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम की ओर से जारी आदेश के अनुसार मदन सिंह रावत, हरीश चन्द्र सिंह रावत, सुभाष चन्द्र भट्ट, विनोद प्रसाद सेमल्टी, गजेन्द्र सिंह सोन, कुलदीप गैरोला, कुंवर सिंह, चित्रानन्द काला, आनन्द भारद्वाज, नवीन चन्द्र पाठक, यशवन्त सिंह चौारी की पदोन्नति कुछ शर्तो के साथ दी गई है।के अधीन होगी। पदोन्न्त पद का वेतन / भत्ते आदि कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से देय होंगे।