जिला जसवंत गढ़ की मांग हुई तेज
पौड़ी गढवाल। नैंनीडांडा,रिखणीखाल, बीरौंखाल, थैलीसैंण, पोखड़ व अल्मोड़ा के विकास खण्ड सल्ड को लेकर महावीर चक्र विजेता अमर शहीद जसवंत सिंह रावत के बलिदान दिवस पर उनके सम्मान में जिला जसवंत गढ़ के गठन की मांग को लेकर जसवंत गढ़ जिला संघर्ष समिति ने अपना आंदोलन तेज कर दिया।
समिति के संयोजक आर.पी.ध्यानी ने कहा हमारे आंदोलन को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है सरकार को हम अपनी मांग को मंजूर करने के लिए मजबूर कर दें ।
समिति के अध्यक्ष कर्नल राजदर्शन सिंह रावत ने कहा भारत के महान सपूत अमर शहीद जसवंत सिंह रावत हमारे गौरव हैं उनके सम्मान में उनके इस जन्म क्षेत्र को जिला जसवंत गढ़ बनाने के लिए हम हर स्तर तक आंदोलन करने को तैयार है सरकार को हमारी मांग माननी होगी।
समिति की यूनिट पूर्व शिक्षक मित्र संगठन के अध्यक्ष शिक्षाविद जी.एस.बिष्ट ने कहा कि हमारे आंदोलन को राजनैतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है पूर्व शिक्षक आंदोलन से जुड़ रहे हैं हमरा जिला जसवंत गढ़ आंदोलन शांतिपूर्ण चल रहा है बहुत जल्दी हमें सफलता हासिल होगी हमें भरोषा है।
समिति के सह सचिव महेन्द्र कंडारी ने कहा आंदोलन में युवा शक्ति जुड़ चुकी है और पूर्व सैनिकों ने तो आंदोलन को अपने स्वाभिमान से जोड़ दिया है सरकार हमारे आंदोलन को नजरअंदाज नहीं कर सकती ।