G-KBRGW2NTQN रुद्रप्रयाग में दो सौ बैड का कोरोना समर्पित अस्पताल तैयार – Devbhoomi Samvad

रुद्रप्रयाग में दो सौ बैड का कोरोना समर्पित अस्पताल तैयार

 

  • प्रभारी मंत्री ने किया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण

रुद्रप्रयाग। देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में इसकी तैयारी को लेकर जिला मुख्यालय के कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम शंकराचार्य अस्पताल में अस्थाई तौर पर दो सौ बेड का कोरोना समर्पित अस्पताल बनाया गया है, जबकि माधवाश्रम चिकित्सालय में पचास बेड का वार्ड व छः बेड का आसीयू यूनिट बनाई गई है। प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने आइसोलेशन वार्ड, टेंट आइसोलेशन वार्ड व आईसीयू यूनिट का निरीक्षण किया।

बता दें कि क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी ने जिलाधिकारी मंगलेश घिल्डियाल और मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एसके झा के साथ मिलकर दो सौ बेड का अस्थायी कोरोना समर्पित अस्पताल बनाने की कार्य योजना तैयार की थी। जिसके निर्माण के लिए विधायक भरत चैधरी की ओर से विधायक निधि व एलएनटी के सीएसआर फंड से धन उपलब्ध कराया गया। जिससे अब शंकराचार्य अस्पताल के बगल में अस्थाई तौर पर दो सौ बेड और शंकराचार्य अस्पताल में पचास बेड सहित ढाई सौ बेड क्षमता का कोरोना समर्पित अस्पताल तैयार किया गया है, जिसका प्रभारी मंत्री डाॅ धन सिंह रावत के साथ विधायक भरत सिंह चैधरी, विधायक केदारनाथ मनोज रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने निरीक्षण किया। साथ प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कोरोना संबधित तैयारियों का जायजा लिया। विधायक भरत चैधरी ने बताया की शंकराचार्य अस्पताल कोटेश्वर में गंभीर सांस संबंधित बीमार मरीजों के (वैंटिलेटर) की व्यवस्था उपलब्ध कराये गए हैं। इसके साथ ही अस्पताल में इटेंसिव केयर यूनिट वार्ड बनाया गया है। बीमार मरीजों के लिए उपयोग में आने वाली आॅक्सीजन गैस के लिए अस्पताल में ऑक्सीजनकॉन्संट्रेटर स्थापित किया जा रहा है, जिससे बाहर से आॅक्सीजन सिलेंडर नहीं मंगाने पडेंगें। बीमार मरीजों के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर आसानी से उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही चिकित्सालय में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए स्टाॅफ की नियुक्ति कर दी गई है। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डाक्टरों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया की रुद्रप्रयाग एक मात्र ऐसा पहाड़ी जनपद बन गया है, जहां ढाई सो बेड से कोरोना समर्पित अस्पताल का निर्माण हुआ है। इसके निर्माण के लिए विधायक भरत सिंह चैधरी ने जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सिंचाई विभाग व निर्माण निगम के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में जनपद की पूरी टीम जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी बेहतर कार्य कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *