श्रीनगर में खुशी ही लहर
श्रीनगर। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) एडीजी पद से सेवानिर्वित श्रीनगर गढ़वाल के अनिल कुमार को उत्.ष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद द्वारा अतिविशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया गया। अतिविशिष्ट सेवा मैडल (एवीएसएम) से राष्ट्रपति भवन में अलं.त किए जाने पर श्रीनगर वासियों ने ख़ुशी जाहिर की है। प्रतिष्ठित व्यापारी और उनके भाई राजीव विश्नोई ने बताया कि अनिल कुमार की प्रारम्भिक शिक्षा श्रीनगर के सरकारी स्कूल में हुई ,है। जिसके बाद रूडकी इंजीनिरिंग कालेज से सिविल ट्रेड से इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
उन्होने बताया कि एमटेक करते ही यूपीएससी का टेस्ट देकर अनिल कुमार ने प्रथम प्रयास में ही आईएएस का प्रतिष्ठित मुकाम हासिल किया एवं बीआरओ को पहली पसंद मानते हुए सीमा सडक संगठन विभाग को अपनी सेवाएँ देनी प्रारम्भ की। सन 2005 में अपनी बेहतर सेवाओं के चलते इण्डिया रोड कांग्रेस द्वारा बेस्ट इंजीनियर के जवाहरलाल नेहरु एवार्ड से नवाज़ा गया। अपने सेवाकाल में अनिल कुमार ने मिजोरम ,त्रिपुरा ,जम्म काश्मीर, मणिपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं प्रदान की। उनके एवीएसएम से अंलकृत होने पर नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहन लाल जैन, .ष्णानंद मैठाणी, विपिन मैठाणी, वरिष्ट व्यापारी ओम प्रकाश अग्रवाल, व्यापार सभा जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, श्रीनगर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, गिरीश पैन्यूली आदि ने खुशी जाहिर की है।