आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को राजभवन देगा मदद
6 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
देहरादून। राजभवन ने उत्तराखण्ड के ऐसे मेधावी छात्र – छात्राओं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग, वानिज्य, कला वर्ग, भारतीय प्रबंधन संस्थान में दाखिले के लिए उत्तीर्ण हुए हैं लेकिन शुल्क वहन करने में असमर्थ हैं, वे आर्थिक सहायता के लिए अपने अभिलेख के साथ 6 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को राज्यपाल सचिवालय, न्यू केंट रोड देहरादून में अंक पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता, आधार कार्ड की छाया प्रति तथा मोबाइल नंबर का उल्लेख करना होगा। राज्यपाल के अनुसचिव जी डी नौटियाल ने इच्छुक अभ्यर्थियों को जल्द आवेदन करने को कहा है।