कॉलेज में ऑडिटोरियम की छत पर चढ़े छात्र, आत्महत्या की दी चेतावनी
रुद्रपुर। महाविद्यालय में एमएससी का कोर्स शुरू न होने से नाराज छात्रों ने आज कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान दो छात्र कॉलेज की तीन मंजिल बिल्डिंग की छत पर चढ़ और प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने कॉलेज प्रशासन को आत्महत्या की चेतावनी दी है। कॉलेज प्रबंधन के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी छत पर चढ़े छात्रों को मनाने में जुटे हैं।
दरअसल, रुद्रपुर सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र लंबे समय से एमएससी का कोर्स शुरू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी ये मांग अभी तक पूरी नहीं हुई। इस को लेकर शनिवार सुबह कुछ छात्र कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठे गए। धरने पर बैठे छात्रों ने दो छात्र ऑडिटोरियम हाल की छत पर चढ़ गए और आत्महत्या की चेतावनी देने लगे। छात्रों के ऑडिटोरियम हाल की छत पर चढ़ने की सूचना मिलते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। कॉलेज के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नीचे नहीं उतरे. छात्रों का आरोप है कि उच्च शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद भी अब तक कॉलेज में एमएससी की क्लास शुरू नहीं की गई है। कुछ दिन पूर्व भी उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि छात्रों को 3 दिन के अंदर मांग पूरी कर दी जाएगी। आखिर में जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आज धरने पर बैठे। वहीं छात्र नेता चंदन भट्ट और सौरभ राठौर ने ऑडिटोरियम हाल की छत पर चढ़कर विरोध- प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उन्होंने ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी कि यदि एमएससी का कोर्स शुरू नहीं हुआ तो वे कूदकर जान दे देंगे। छात्र नेताओं ने बताया कि पिछले पांच सालों से शिक्षा विभाग छात्रों से छलावा कर रहा है।