G-KBRGW2NTQN वोडाफोन आइडिया और पेटीएम ने ‘रीचार्ज साथी’ के लॉन्च के लिए की साझेदारी – Devbhoomi Samvad

वोडाफोन आइडिया और पेटीएम ने ‘रीचार्ज साथी’ के लॉन्च के लिए की साझेदारी

 

देहरादून। भारत के अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं फाइनैंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म पेटीएम और भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया ने आज विशेष साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके द्वारा वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड उपभोक्ता ‘रीचार्ज साथी’ प्रोग्राम के तहत मोबाइल फोन रीचार्ज सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। प्रोग्राम के तहत पेटीएम के कोई भी उपभोक्ता (जैसे फार्मासिस्ट, मिल्क बूथ ऑपरेटर, अखबार विक्रेता और आम लोग जैसे सिक्योरिटी गार्ड) अपने वोडाफोन आइडिया नंबर को रीचार्ज कर सकते है और कमाई शुरू कर सकते हैं। सभी रीचार्ज और लेनदेन, ‘स्टे एट होम असेन्शियल्स’ कैटेगरी के तहत प्रीपेडध् पोस्टपेड भुगतान में पेटीएम ऐप पर सुरक्षित रूप से किए जाएंगे।

वोडाफोन आइडिया का ‘रीचार्ज साथी’ प्रोग्राम आम लोगां और छोटे व्यवसायियों को अतिरिक्त कमाई का अवसर प्रदान करेगा। वे सिर्फ पेटीएम ऐप पर डाउनलोड और रजिस्टर कर मोबाइल रीचार्ज बेचना शुरू कर सकते हैं। वोडाफोन आइडिया, मर्चेन्ट पार्टनर्स को मई रीचार्जेज के लिए अश्योर्ड कैशबैक भी देगा। आम व्यक्ति और छोटे कारोबारी ‘रीचार्ज साथी’ प्रोग्राम के तहत रु 5000 अतिरिक्त प्रति माह तक कमा सकते हैं। पेटीएम देश में मोबाइल फोन रीचार्ज के लिए शीर्ष पायदान का गंतव्य है। पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान कंपनी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए कई कदम उठाए हैं और सुनिश्चित किया है कि नागरिक यथासंभव हर भुगतान घर बैठे सुरक्षित रूप से कर सकें। कंपनी अपने ऐप में बदलाव लाई है तथा इसने युटिलिटी बिल, मोबाइल फोन एवं डीटीएच रीचार्ज आदि के जरूरी भुगतान को प्राथमिकता दी है। इससे देश भर में पेटीएम के जरिए मोबाइल भुगतान में 42 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।

अभय शर्मा, सीनियर वाईस प्रेजीडेन्ट- बिजनेस, पेटीएम ने कहा, ‘‘यह लोगों को सशक्त बनाने और अतिरिक्त कमाई का अवसर प्रदान करने की दिशा में अनूठी पहल है। प्रीपेड मोबाइल फोन रीचार्ज हमारे लिए महत्वपूर्ण कैटेगरी है। हम पहले से प्रीपेड मोबाइल रीचार्ज के लिए देश में शीर्ष पायदान का गंतव्य हैं, ऐसे में वोडाफोन आइडिया के साथ यह साझेदारी हमारी पहुंच को बढ़ाने और देश में हमारे विस्तार में मदद करेगी।’’अवनीश खोसला, मार्केटिंग डायरेक्टर, वोडाफोन आइडिया ने कहा, ‘‘हम हमेशा से यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत रहे हैं कि लोग एक दूसरे से जुड़े रहें, खासतौर पर मौजूदा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करना और भी जरूरी हो जाता है। हमारा मानना है कि पेटीएम के साथ यह साझेदारी बड़ी संख्या में प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित होगी जो डिजिटल रूप से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और अब वे घर से बाहर गए बिना आसानी से अपना फोन रीचार्ज कर सकते हैं। यह साझेदारी आम लोगों और छोटे व्यवसायियों को रीचार्ज बेच कर अतिरिक्त कमाई का अवसर भी प्रदान करेगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *