तहसील क्षेत्रान्तर्गत पीएलवी की नियुक्ति को लेकर करें आवेदन
रुद्रप्रयाग। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सिविल जज (सीडि) अनामिका सिंह ने बताया कि जनपद में तहसील जखोली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा टाट, धारकोट, नाग, जखोली लस्या, बर्सिल, पंजाणा, तैला, पौठा बच्वाड़, बष्टा बडमा, ग्रामसभा खुमेरा देवीधार, तहसील रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत जवाड़ी, नरकोटा, खांखरा, बेला, बेलनी, कमेडा, गढ़मिल, चापड़, अमसारी, तहसील बसुकेदार के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पठालीधार डांगी, डुंगर बड़ेथ, भुनाल गांव, तहसील ऊखीमठ के क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा जलई, परकंडी, कांडई, सुरसाल, भीरी, बाडव, त्रियुगीनारायण आदि में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधीन कार्य करने के लिए पीएलवी (पराविधिक स्वयं सेवक) की नियुक्ति की जानी है। इच्छुक अभ्यर्थी निम्न प्रारूप पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी का चरित्र प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के फोन नं 9149109745 पर सम्पर्क कर सकते हैं एवं आवेदन पत्र जिला न्यायालय रुद्रप्रयाग एवं जिलाधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कार्य दिवस पर अन्तिम तिथि 23 दिसम्बर तक समय प्रात: दस बजे से सांय चार बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। पीएलवी की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की तिथि अगले वर्ष चार जनवरी को नियत की गयी है। अत: इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक उक्त तिथि को समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ समय बारह बजे अपराह्नन तक कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।