सोहन खंडेलवाल ने बासर पट्टी क्षेत्रों का किया भ्रमण
सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली। सोहन लाल खंडेलवाल लगातार विधानसभा घनसाली के गांव गांवों के विभिन्न कार्यक्रमों में निरन्तर जनता के संपर्क में हैं और क्षेत्रीय जनता महिलाएं बड़े बुजुर्गों का मिल रहा आशीर्वाद।
आज भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सोहन खंडेलवाल के द्वारा बासर पट्टी क्षेत्रों का भ्रमण किया बासर पट्टी में मातृशक्ति , महिला स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं जिसका लाभ महिलाओं और बालिकाओं को मिल रहा है।
खंडेलवाल कहना है कि बासर पट्टी की समस्त देव तुल्य जनता का एवं मातृशक्ति का युवा साथियों का बड़े बुजुर्गों का जो प्यारऔर आशीर्वाद मिला जिसके लिए मैं सभी लोगो का हृदय से बहुत-बहुत आभारी हूं ।
मैं पूरी बासर पट्टी की सम्मानित देव तुल्य जनता उपस्थित मातृशक्ति, ग्राम प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य ,उपस्थित समाजसेवी ,एवं समस्त गणमान्य व्यक्तियों का हृदय से बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है उन्होंने केंद्र सरकार राज्य सरकार की महिलाओं के उत्थान के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं समस्त क्षेत्र की जनता मातृशक्ति को विस्तृत रूप में अवगत कराया एवं जन समस्याओं का निराकरण करने के लिए भी उन्होंने आश्वासन दिया उन्होंने अपने संबोधन में यह भी व्यक्त किया कि घनसाली विधानसभा की समस्त जनता के विकास की नई सोच के साथ काम करना है ।ओर नए विजन के साथ 2022 का मिशन के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मुझे जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है यदि भारतीय जनता पार्टी मुझ पर भरोसा कर करती है और मुझे जनता के आशीर्वाद से सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है तो निश्चित तौर पर मैं हर तरह से हर समाज के गरीबों और , सभी वर्ग तथा समाज के लोगों के हितों के लिए निरंतर प्रयास व कार्य समाज हित में विकास कार्य करता रहूंगा जैसे मैं करते आ रहा हूं।
इस मौके पर बीरबल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता जाख नैलचामी, जोत सिंह रावत ,हिकमत सिंह कंडारी ,अनीता चौहान प्रधान केपार्स वासर, उप प्रधान केपार्स,वासर क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं है।