देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान सात दिन जेल गये अथवा राज्य आन्दोलन के दौरान घायल हुए आन्दोलनकारियों की पेंशन को बढ़ा दिया गया है। अभी तक उन्हें 5000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाती थी, उसे बढ़ा कर छह हजार रुपए मासिक कर दिया गया है। आज इस सम्बध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया। समझा जाता है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार ने यह दरियादिली दिखाई है। हालाँकि राज्य आन्दोलनकारी अरसे से इसकी माँग कर रहे थे।
इसके अलावा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान सात दिन जेल गये अथवा राज्य आन्दोलन के दौरान घायल हुये आन्दोलनकारियों की श्रेणी से भिन्न राज्य आन्दोलनकारियों की पेंशन भी बढ़ा दी गई है। ऐसे आन्दोलनकारियों को 3100 रुपए प्रतिमाह पेंशन को बढ़ाकर चार हजार पांच सौ रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।