कालीमठ एवं त्रियुगीनारायण मंदिर के किए दर्शन
रुद्रप्रयाग। इंडियन आयडल के विजेता पवनदीप राजन एवं अरुणिता कांचीलाल ने रविवार को ऊखीमठ स्थित ओंकोरर मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने यहां स्थानीय लोगों से मुलाकात की। साथ ही मंदिर की सुंदरता को देखकर वह आनंदित हुए। रविवार सुबह स्वर सम्राट पवनदीप राजन एवं स्वर कोकिला अरुणिता कांचीलाल ने ऊखीमठ आकर ओंकारेर मंदिर में पूजा अर्चना की। बताया जा रहा है कि एक दो दिन वह केदारघाटी के मंदिर एवं यहां की सुंदरता से परिपूर्ण पर्यटक स्थलों की सैर करेंगे। उनके यहां पहुंचते ही कुछ स्थानीय लोगों ने उनसे मुलाकात की। साथ ही उनका स्वागत किया। इस दौरान पवनदीप ने पहाड़ की सुंदरता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पहाड़ की माटी से जुड़े हैं। इसलिए यहां के प्रति उनके मन में अत्यधिक प्रेम हैं।
उन्होंने केदारघाटी की सुंदरता की जमकर प्रशंसा की। इधर, सोशल मीडिया में उनके कालीमठ और त्रियुगीनारायण मंदिर जाने की भी चर्चाएं की जा रही हैं। हालांकि इस मामले पर उनसे कोई बात नहीं हो पाई है। वहीं सूत्रों की माने तो दोनों ही गायक शादी करने की सोच रहे हैं और वे शिव-पार्वती विवाह स्थल को चुन सकते हैं। इसलिए शादी से पहले शायद दोनों गायक केदारघाटी का भ्रमण करने आये हैं। बता दें कि अभी हाल ही में पवनदीप राजन का नया गीत फुरसत रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।