एनएचएम के संविदा कर्मियों ने स्थगित किया आंदोलन
जेएंडके व तेलांगना को आधार मानकर किया जाएगा वेतन पुनर्निर्धारण
देहरादून। ग्रेड वेतन बढ़ाए जाने समेत दो सूत्री मांगों को लेकर पिछले 18 दिन से कार्य बहिष्कार कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मियों ने शुक्रवार को अपना कार्य बहिष्कार वापस लेने का निर्णय लिया है। संविदा कर्मियों ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री आवास कूच भी किया था। बताया गया कि मुख्यमंत्री से मिले सकारात्मक आासन और मिशन निदेशक द्वारा वेतन विसंगति/पुनर्निर्धारण हेतु सहमति जताए जाने पर संविदा कर्मियों ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है।
एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने बताया कि मिशन निदेशक ने आासन दिया है कि जम्मू-कश्मीर व तेलांगना राज्य को आधार मानकर प्रदेश में कार्यरत एनएचएम के संविदा कर्मियों का वेतन पुनर्निर्धारण किया जाएगा। साथ ही वाषिर्क वेतन वृद्धि को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत आरओपी के साठ कार्य दिवस के अंदर सभी कर्मियों को देय होगा। संविदा कर्मियों को साठ साल की आयु तक सेवा का लाभ दिए जाने का मामला भी गर्वनिंग बॉडी में लाया जाएगा। वेतन पुनर्निर्धारण हेतु गठित कमेटी की बैठक अगले पंद्रह दिन के अंदर कराई जाएगी। इसकी आख्या प्रस्तुत करने के लिए अपर मिशन निदेशक को पत्र भेजा गया है।