एक जनवरी से सरकारी अस्पतालों में इलाज महंगा
देहरादून। नए साल से सरकारी अस्पतालों में इलाज भी महंगा हो जाएगा। मरीजों को पंजीकरण से लेकर भर्ती शुल्क व अन्य प्रकार की जांचों के लिए दस प्रतिशत अधिक दाम चुकाने पड़ेंगे। यानी सरकारी अस्पतालों में वर्तमान में जो ओपीडी पर्चा 28 रुपये में बनता है नए साल के पहले दिन से वह पर्चा 31 रुपये में बनेगा। इतना जरूर कि दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय व अन्य सरकारी मेडिकल कालेजों में इलाज महंगा नहीं होगा।
दरअसल, पूर्व में जारी शासनादेश के अनुसार साल के पहले दिन यानी एक जनवरी से सरकारी अस्पतालों में पंजीकरण समेत अन्य जांचें दस प्रतिशत बढ़ाए जाने का प्रावधान है। इसलिए प्रतिवर्ष सरकारी अस्पतालों में इलाज महंगा होता जा रहा है। इस लिहाज से राजकीय कोरोनेशन चिकित्सालय, गांधी शताब्दी अस्पताल समेत अन्य सीएचसी व पीएचसी में एक जनवरी से इलाज और महंगा हो जाएगा। पर दून अस्पताल में यह व्यवस्था लागू नहीं होगी। क्योंकि दून अस्पताल को वर्ष 2015 में मेडिकल कालेज के टीचिंग अस्पताल में तब्दील कर दिया गया गया था। तब से यहां पर चिकित्सा की दरें यथावत हैं।