67 टेस्ट में 63 निकले कोरोना पॉजिटिव
ऋषिकेश। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में बीते शनिवार को 67 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई थी। जिसमें 63 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें से 25 लोग ऋषिकेश के स्थानीय निवासी हैं।
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि शनिवार को 67 लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर एम्स ऋषिकेश भेजे गए थे। रविवार को मिली रिपोर्ट में 63 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से 25 लोग ऋषिकेश के स्थानीय निवासी हैं। इन सभी 25 स्थानीय लोगों को कोविड किट उपलब्ध करा दी गई है। इसके अलावा सभी संक्रमित लोगों को 10 दिन तक होमआइसोलेशन की सलाह दी गई है। ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में कोरोना जांच कराने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। मामूली खांसी जुकाम वाले भी जांच के लिए आ रहे हैं। जिसके चलते अधिक संख्या में लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि भी हो रही है और शहर में संक्रमित लोगों का आंकडा भी लगातार बढता जा रहा है।