पांच दर्जन लोगों ने ली उजपा की सदस्यता
नई टिहरी। उत्तराखण्ड़ जनएकता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर पांच दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को सदस्यता दिलाई। पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री धनै ने कहा कि भाजपा सरकार में लोग बेरोजगारी व मंहगाई से त्रस्त हैं और विकासकार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि टिहरी विधानसभा में भी उनके द्वारा शुरू किए गए कायरें को दरकिनार कर विधानसभा का विकास ठप कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो वे उत्तराखण्ड़ीयत के नारे के अनुरूप विकास कार्य करवाएंगे। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में विजय दास, नवीन कोठियाल, बलवीर गुसांई, कीर्ति सिंह, राजमति, ज्ञान देव, बालेर चमोली, राजपाल चौहान, रामप्यारी देवी, सुनीता देवी, राजेरी, विमला, सरिता, सोनिया, अंकित असवाल, मान दास, सतीश बड़ोनी, शीशपाल, गौरव सकलानी, नरेश लाल, यशवंत रावत, प्रेमलाल, वीरेन्द्र भण्ड़ारी, दिनेश सिंह, नरेन्द्र चौहान, मंजीत, मुकेश रावत, नरेश आदि शामिल है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, केंद्रीय प्रवक्ता विक्रम सिंह कठैत, धनौल्टी सीट के उम्मीदवार जयनारायण बहुगुणा सहित कई लोग उपस्थित थे।