अंगीठी की गैस से चार युवक बेहोश, कोविड के उपचार हेतु रखी ऑक्सीजन से बची जान
नैनीताल। नगर के घोड़ाखाल रोड स्थित तीन मोड़ के पास एक घर में रहने वाले चार मजदूर रविवार सुबह अपने कमरे में बेहोश मिले। सुबह चारों के सुबह देर तक न उठने पर स्थानीय लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चारों की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजपुर के मूल निवासी 19 वर्षीय जुनैद पुत्र कमाल, 21 वर्षीय इकबाल पुत्र नन्हे, 23 वर्षीय शाकिर पुत्र शाहिद व 27 वर्षीय सलमान पुत्र गुलाम नगर में मजदूरी काम करते थे। सुबह देर तक नहीं उठने और साथियो द्वारा फोन करने पर देर तक फोन नही उठाने पर उनके साथ उनके कमरे में देखने पहुंचे। उन्हें आवाज देकर उठाना चाहा, तब भी अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला। इस पर दरवाजा तोड़कर उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। बताया गया कि यहां कोविड की वजह से उपलब्ध कराई गई ऑक्सीजन मिलने से उनकी जान बच गई। ऑक्सीजन न मिलती तो उनकी जान चली जाती। बताया गया है कि रात्रि में वह अंगीठी सुलगाकर कमरे में आग सेकेते हुए सो गए थे। अंगीठी की गैस लगने से ही उनकी यह स्थिति हुई। भवाली के कोतवाल ने घटना की जानकारी से इंकार किया।