हल्की बारिश के बीच भीमबली पहुंची बाबा केदार की डोली
रुद्रप्रयाग। बाबा केदार की डोली सोमवार को देर सांय भीमबली पहुंची। इस अवसर पर भगवान की पूजा अर्चना की गई। डोली को रात्रि प्रवास के लिए भीमशिला के पास रखा गया। इस दौरान पौराणिक रीति रिवाज के साथ पूजा की गई। आज मंगलवार को डोली केदारधाम पहुंचेगी।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व डोली यात्रा अपने दूसरे पड़ाव भीमबली पहुंच गई है। कोरोना महामारी के चलते यह पहला मौका है, जबकि डोली रात्रि प्रवास के लिए भीमबली रुकी। इससे पूर्व डोली एक ही दिन में गौरीकुंड से सीधे केदारनाथ पहुंचती थी। सोमवार को गौरीकुंड में सुबह पूजा अर्चना के बाद बाबा केदार की पंचमुखी डोली ने भीमबली के लिए प्रस्थान किया। हल्की बारिश और बर्फबारी के बीच डोली देर सांय भीमबली पहुंची। यहां ठहरने के लिए भीमशिला के पास व्यवस्था की गई थी। रात्रि पूजा अर्चना की गई। मंगलवार को सुबह डोली भीमबली से केदारनाथ धाम को प्रस्थान करेगी। जहां बुधवार 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर बाबा केदार के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर प्रशासन के अधिकारी और डोली यात्रा में पास प्राप्त लोग ही मौजूद थे।