G-KBRGW2NTQN घर लौटे युवाओं ने की रिवर्स माइग्रेशन की पहल – Devbhoomi Samvad

घर लौटे युवाओं ने की रिवर्स माइग्रेशन की पहल

रुद्रप्रयाग। कोविड 19 के मद्देनजर जनपद में बाहर से काफी संख्या में युवा आये हैं, जिनका रोजगार प्रभावित हुआ है। ऐसे युवाओं ने रिवर्स माइग्रेशन की पहल की है। इन युवाओं के उनके व्यवसाय व कौशल के आधार पर आंकड़े तैयार किये जा रहे हैं, जिससे उनको रोजगार से जोड़ा जा सके। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बेरोजगार हुए युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला कार्यालय कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, कृषि, उद्यान, कोऑपरेटिव के अधिकारियों से चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि रुद्रप्रयाग पर्वतीय जनपद है। अत: युवाओं को कृषि व कृषि सम्बद्ध क्षेत्र पर आधारित गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन रोजगार का एक महत्वपूर्ण साधन हो सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कई ऐसे उदाहरण है, जहां किसान बहुआयामी खेती करके मुनाफा कमा रहे है। साथ ही गांव की बंजर भूमि पर भूस्वामियों की सहमति से उद्यान, जड़ी बूटी पर कार्य किया जा सकता है। यहां की भौगोलिक परिवेश दुर्लभ जड़ी बुटियों के लिये अनुकूल है। डीएम ने कहा कि हमें युवाओं के रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अभी से विस्तृत कार्य योजना तैयार करनी होगी, जिससे वे अपना जीवन यापन कर सके। साथ ही रोजगार से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी व उत्पादन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *