धनीलाल शाह को मिला बासर क्षेत्र कि जनता का अपार जसमर्थन
रिपोर्ट .. सत्यप्रकाश ढौडियाल
घनसाली। घनसाली विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह बासर पट्टी के खिरवेल, कुण्डी, डालगांव , चानी,सोंला, भेटी, तिश्रियाडा,सेम, धनसाणी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार किया और वहां धनीलाल शाह जिंदाबाद के नारे से पूरा बासर पट्टी गुंजायमान ह हुई इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने धनी लाल शाह, को अपना अपार समर्थन और आशीर्वाद दिया ।कड़ाके की ठंड के साथ चले जनसंपर्क अभियान के दौरान धनीलाल शाह के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोला और कांग्रेस पार्टी विजय हो के नारे लगाए घनसाली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में हर एक पट्टी से पहुंचे धनीलाल शाह के समर्थकों ने कांग्रेस के प्रत्याशी धनीलाल शाह के जिंदाबाद के नारों के साथ घर घर और गांव- गांव में जनसंपर्क किया।बासर पट्टी के कई गांव में कांग्रेश जनों के द्वारा मिलकर के धनी लाल शाह को विजय बनाने के लिए वोट मांगे इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी बचन सिंह रावत ,अध्यक्ष ज्वालामुखी मंदिर ,सूरत सिंह रावत ,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष चमियाला ,सूर्य प्रकाश रतूड़ी अध्यक्ष बालगंगा क्षेत्र, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, मुन्नी बिष्ट महिला कांग्रेस, हर्ष पाल मिश्रा, सोहन लाल परोपकारी, पूर्व प्रधान, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग ,डॉ प्रकाश चंद्र, दिनेश लाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य , क्षेत्र के गणमान्य जैन वाह कांग्रेस के कार्यकर्ता व अन्य सहयोगी लोग मौजूद रहे । विजय यात्रा सरल करते हुए लोगों ने धनीलाल शाह का फूल मालाओं से स्वागत किया और ढोल नगाड़े के साथ उनके समर्थन रैलियों का आयोजन किया।
साथ ही यह भी देखने को मिला है कि अन्य दलों के द्वारा कांग्रेस के प्रत्याशी धनीलाल शाह के पोस्टरों को हटाया जा रहा है और उनके पोस्टों पर छेड़छाड़ की जा रही है जोकि एक घिनौनी हरकत है और शाह के समर्थकों और कांग्रेस जनों को ठेस पहुंचा रहा है इस तरह की राजनीति करना किसी भी दल के लिए अच्छी बात नहीं है शोभा नहीं देती हैं। अन्य दल राजनीतिक माहौल को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं ।अच्छा है कि सभी दल सौहार्द के साथ एक दूसरे का सम्मान करते हुए अपना अपना प्रचार सुनिश्चित करें।जबकि वर्तमान में लहर कांग्रेस की है उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाएगी और घनसाली से धनीलाल को विधायक के रुप में जनता देखना चाहती है। जिसके बासर क्षेत्र कि जनता का अपार जसमर्थन आशीर्वाद मिला है।