नई सोच के साथ युवाओं को दिया जायेगा रोजगार : कुलदीप
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत के समर्थन में अनेक जगहों पर जनसमूह उमड़ रहा है। वर्ष 2017 के विस चुनाव में दूसरे स्थान पर रहते हुए कुलदीप रावत निरंतर जनता के बीच बने हैं। कोविड काल में भी उन्होंने जनसम्पर्क बनाए रखा।
अपने चुनावी भ्रमण में उन्होंने केदारनाथ विधानसभा के सभी गांवों तक पहुंच बनाई है। अपने भ्रमण के दौरान वह भणज होते हुए दशज्यूला कांडई के साथ ही तल्लानागपुर के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनता से वादा किया कि यदि उनका आशीर्वाद मिला तो वह क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित करेंगे। वह रोजगार की नीति को अपनाते हुए विकास करेंगे। नई सोच के साथ युवाओं को रोजगार देंगे। उन्होंने जनता से क्षेत्र के विकास के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने बारी-बारी से राज्य को लूटने का काम किया है। कोरोना काल में जब क्षेत्र के युवा घरों को लौटना चाहते थे, उस समय क्षेत्रीय विधायक गायब रहे। उन्होंने क्षेत्र के विकास और युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में कोई भी कार्य नहीं किया है। इस बार जनता के पास दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को सबक सिखाने का बहुत अच्छा मौका है। आज स्थिति यह है कि भाजपा के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामा पर वोट मांग रहे हैं। जब जनता मुसीबत में थी, उस दौरान कोई भी नेता जनता के पास नहीं पहुंचा। लोगों को कोरोना काल में राशन तक उपलब्ध नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि जनता को इस बार सोच समझकर वोट देना चाहिए। इस दौरान उनके साथ विक्की आनंद, शांति चमोला, वीरेंद्र बिष्ट, मनोज बेंजवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।