देहरादून। कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार मलिन बस्तियों को फ्री होल्ड करने का कार्य फिर आरंभ करेगी। उन्होंने कहा कि जो भी योजनायें पूर्व में कांग्रेस सरकार ने मलिन बस्तियों के लिए लागू की थी, वह सरकार बनने के बाद तुरंत लागू कर दी जायेंगी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बुधवार को राजपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार के लिए जनता से वोट मांगे। प्रीतम सिंह ने डालनवाला, एमडीडीए कालोनी, डीएल रोड, करनपुर, प्रिंस चौक आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के मतदान करने की अपील की।
इस दौरान प्रीतम ने कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में जब कांग्रेस की सरकार थी तो कांग्रेस सरकार ने विधायक राजकुमार को मलिन बस्तियों को फ्रीहोल्ड करने के लिए कार्ययोजना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। साथ ही अनुसूचितजाति का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर निचले वर्ग के लोगों के दुखों के निवारण की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी राजकुमार को सौंपी गई थी उन्होंने उस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ पूरा किया और उनकी रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस सरकार ने उस समय मलिन बस्तियों को फ्रीहोल्ड करने का कार्य आरंभ कर दिया था। उन्होंने कहा कि राजपुर क्षेत्र का प्रत्याशी ऐसा प्रत्याशी है जो पिछले पांच साल विधायक नहीं था लेकिन फिर भी पूरे पांच साल तक जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष करता रहा। लोगों के बीच में रहा और भाजपा सरकार की हर उस योजना का विरोध किया जो जनहित में नहीं थी। प्रीतम ने कहा कि राजपुर क्षेत्र के लोग शायद ही यह जानते हों कि भाजपा का उनका विधायक कौन था। लेकिन राजकुमार ने न केवल राजपुर क्षेत्र की बल्कि पूरे राजधानी की समस्याओं के निवारण के लिए पूरे पांच साल अधिकारियों के कार्यालयों की धूल फांकी है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जनता को काम के आधार पर ही विधायक चुनना है। पिछले पांच सालों में भाजपा विधायक ने क्षेत्र में दर्शन नहीं दिए और न ही विकास का कोई कार्य किया। जबकि उनके कार्यकाल में पूरे राजपुर विधासभा में रिकार्ड विकास के कार्य हुए हैं। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि राजकुमार ही एक मात्र सुयोग्य प्रत्याशी है और अगर जनता को अपनी समस्याओं का निराकरण कराना है तो लोगों की समस्याओं का निराकरण करने वाली कांग्रेस के प्रत्याशियों पर भरोसा करें।