गुलदार के एक व्यक्ति को बनाया निवाला, गाँव में दहशत का माहौल
नई टिहरी। नरेंद्रनगर के ग्राम पसर में 54 वर्षीय राजेन्द्र सिंह को गुलदार ने सेामवार सुबह को हमला कर अपना निवाला बनाया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। मौके पर पहुँचकर डीएफओ नरेंद्रनगर और राजस्व विभाग की टीम ने ग्रामीणों को मनाने को कोशिश की । डीएम टिहरी ने भी मौके पर पहुँच कर ग्रामीणो को गुलदार से निजाद देने का आासन दिया ।
सोमवार की सुबह करीब साढे छ: बजे पसर गाँव निवासी राजेन्द्र सिंह अपने घर के आंगन में बैठे थे कि पहले से ही घात लगाए गुलदार ने राजेंद्र सिंह पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बाद में जब गांव के लोगों ने घर के बाहर खून देखा तो राजेन्द्र सिंह की खोजबीन शुरू की। खोजबीन के बाद राजेन्द्र सिंह का शव घर से करीब दो सौ मीटर दूर खाई में मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर डीएफओ नरेंद्रनगर और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया। पूर्व मंत्री लाखीराम जोशी, पूर्व प्रधान जोत सिंह रावत ने कहा कि पहले भी आस पास के कई गाँव में गुलदार हमला कर चुका है। विभाग की लापरवाही के कारण दोबारा घटना घटी है। खौफ के कारण लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं। जिस पर वन विभाग ने लोगों की मांग पर ड्रॉन कैमरा लगाने की बात की है। वहीं, शव अभी भी घटना स्थल पर ही है। वहाँ दो शूटर तैनात किये गये हैं।