गोदियाल ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सबका आभार जताया
देहरादून। लोकतंत्र के महापर्व मे उत्तराखण्ड की जनता ने जिस शालीनता से प्रतिभाग किया उसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आभार जताया है। प्रदेश अध्यक्ष गणोश गोदियाल ने मतदान में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सुरक्षा बलों के जवानों को बधाई और धन्यवाद दिया है।
महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल, प्रभारी देवेन्द्र यादव की ओर से जारी बयान में उत्तराखण्ड प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान के लिए केन्द्रीय निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, स्थानीय शासन-प्रशासन तथा मतदान में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों का शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि प्रदेशभर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्राप्त मतदान के रूझानों तथा कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रति मतदाता के उत्साहपूर्ण व्यवहार से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी को चुनाव में भारी बहुमत हासिल होगा।