भीमताल में मतदान कर्मी को पड़ा अटैक
चार किमी तक लाया गया डोली में, अब एसटीएच में भर्ती
धानाचूली। भीमताल विधानसभा के जोन -3 ओखलकांडा के, बूथ संख्या 47- राप्रावि रीखाकोट के पीओ-3 नवीन चंद्र जोशी को अचानक अटैक पड़ गया। तबियत ज्यादा खराब होने पर मौका स्थल पर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं ओखलकांडा अस्पताल से 108 से रवाना किया गया।
यह जानकारी देते योगेश सिंह, रिटनिर्ंग आफिसर भीमताल ने बताया बूथ सड़क से चार किमी से अधिक दूर होने पर कर्मी को डोली के सहारे सड़क तक लाया गया। यहां से उसे 108 आपातकालीन वाहन की मदद से हल्द्वानी सुशीला तिवारी भेजा गया। इससे पहले कार्मिक को एयर लिप्ट करने की बाद कही गयी।