जो पास के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते उनको ऑफ़लाईन माध्यम से पास निर्गत होंगे
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जो व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से पास हेतु आवेदन करने में तकनीकि रूप से अक्षम हैं, ऐसे व्यक्तियों कोऑफ़लाईन माध्यम से पास निर्गत किये जाने हेतु अधिकारियों के वाट्टसएप्प नम्बर जारी किये गये हैं। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अनुरोध किया कि जो व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से पास हेतु आवेदन कर सकते वे ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करें जिससे कम समय में ई-पास निर्गत करने की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अनावश्यक बाजारों, सार्वजनिक स्थानों में आने से बचने तथा स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने कहा हम सभी को वर्तमान समय की परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए खरीदारी एवं विभिन्न दैनिक क्रियाक्लपों में अनिवार्य रूप से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने दायित्वों के निर्वहन करने की आवश्यकता है, ताकि स्वयं भी संक्रमण से सुरक्षित रहें तथा अन्य को भी संक्रमित होने से बचायें।