सगे भाइयों ने क्वारंटाइन करने से भडुक
नैनीताल के कोटाबाग ब्लॉक में रोहतक से पहुंचे दो सगे भाइयों ने क्वारंटाइन करने से भडुक गए। उन्होंने महिला प्रधान और उसके ससुर से बदतमीजी करने के साथ उन पर पथराव कर दिया। अतना ही नहीं क्वारंटाइन किए गए दो अन्य लोगों से मारपीट भी की। दोनों भाइयों की इन हरकतों से ग्रामीणों में रोष है। बता दें कि बाहर से आने वाले लोगों को गांव के बाहर ही 36 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है। मंगलवार को रोहतक से कोटबाग के ओखलढूगा गांव पहुंचे नौ लोगों को प्राइमरी विद्यालय में क्वारंटाइन करने के लिए रजिस्टर में नाम लिखा जा रहा था। इस दौरान वहां पर प्रधान प्रीति चौरसिया व उनके ससुर राजेंद्र चौरसिया थे। अचानक दो लाेग क्वारंटाइन करने पर भड़क गए और नाम लिखने से पहले रोहतक से आने का किराया व खर्चा मांगने लगे। इस दौरान उन्हाेंने महिला प्रधान से अभद्रता करने के साथ प्रधान के ससुर से भी गालीगलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए।