प्रदेश को साल भर में करीब सात हजार करोड़ का नुकसान
उत्तराखंड। लॉकडाउन से प्रदेश को साल भर में करीब सात हजार करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। अभी तक 15 सौ करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। वित्त विभाग के मुताबिक अगर हालात इसी तरह बने रहे तो यह नुकसान और अधिक बढ़ सकता है। और अगर हालात सुधरे तो नुकसान छह हजार करोड़ तक भी रह सकता है।खात बात ये है कि वित्त विभाग ने इस नुकसान का आकलन साल भर के अनुमान के तहत किया है। साफ है कि कोरोना प्रदेश की आर्थिकी पर अमिट छाप छोड़ेगा।मुसीबत ये है कि हालात बदले भी तो नुकसान की भरपाई होने की संभावना कम है। विभाग के मुताबिक जिस तरह की परिस्थितियां हैं। जिस तरह होटल और पर्यटन उद्योग आदि प्रभावित हुआ है। उससे आने समय में लक्ष्यों को पूरा करना भी संभव नहीं हो पाएगा।