जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के छह लोगों की बिगड़ी तबियत
विकासनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के छह लोगों समेत कुल आठ लोगों की तबियत खराब हो गई। जिन्हें आनन फानन में उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हथियारी निवासी दो परिवार के लोगों ने रविवार सुबह जंगल से मशरूम निकाल कर दोपहर के खाने में उसकी सब्जी बनाई। सब्जी खाने के एक घंटे बाद सभी लोगों को अचानक चक्कर आने के साथ ही उल्टी होनी शुरु हो गई।
आस पास के लोगों को इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्हें निजी वाहन से उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया गया। उप जिला चिकित्सालय में आपातकालीन डय़ूटी पर तैनात चिकित्सक डा. टीएस डुंगरियाल ने बताया कि पार्वती देवी पत्नी मोहन लाल, किशन पुत्र मोहन लाल, नीलम पत्नी मोहन लाल, सुशांत, पलक, तमन्ना पुत्रगण किशन के साथ ही उनकी पड़ोसी बुजुर्ग महिला शर्मिला और उसका पोता विशाल दोपहर बाद अस्पताल में उपचार के लिए आए। जिन्होंने बताया कि उन्हें जंगली मशरूम खाने के बाद उल्टी होना शुरु हो गई थी। बीमार मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया। नीलम और पार्वती की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य सभी लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।