सीएम ने जागेर श्रावणी मेले का किया आगाज
अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भगवान शिव के जागेर धाम का पूरे देश में अपना एक अलग विशिष्ट नाम है। राज्य सरकार इस धाम का विकास मानस मंदिर माला योजना के तहत करने जा रही है। उन्होंने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर गतिमान है तथा स्थापना वर्ष के 25 वें वर्ष में देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में अपनी पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते पांच वर्ष में राज्य के लिए 1.25 लाख करोड़ रपये की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं।शनिवार को सीएम धामी ने जागेर धाम में पहुंचकर प्रसिद्ध श्रावणी मेले का शुभारंभ किया। इससे पहले सीएम ने पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकल्प रहित संकल्प के मंत्र पर कार्य कर रही है। उन्होंने आयुष्मान योजना, अटल आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना जैसी अनेक योजनाओं की उपलबियां गिनाई। कहा कि उनकी सरकार भी लोकहित में योजनाओं का निर्माण कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति के लागू होने से प्रदेश की शिक्षा पण्राली में व्यापक सुारवादी परिवर्तन देखने को मिलेंगे। कहा कि समान नागरिक संहिता को लागू करने वाला उत्तराखंड पहला प्रदेश होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए 5 सदस्य समिति ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। धामी ने कहा कि यह कानून लागू होने से बीस से पचास प्रतिशत केस खत्म हों जाएंगे जिससे लोगों को राहत मिलेगी। इस दौरान विस जागेर में कुल 1235.4 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जिसमे 77.31 लाख रुपए की योजनाओं का लोकार्पण एवं 1158.09 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
जिले के प्रभारी मंत्री तथा चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आने वाले एक महीने में जनपद में सौ प्रतिशत शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहली बार जनपद में डाक्टरों की पर्याप्त तैनाती की गई है। उन्होंने अल्मोड़ा मेडिकल कलेज एवं दन्या डिग्री कालेज किसी उपलब्धि से कम नहीं है। इस मौके पर जागेर के विधायक मोहन सिंह मेहरा, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती मेहरा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, मंडल अध्यक्ष प्रकाश भट्ट समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।