युवती ने लगाई नदी में छलांग, चाची बचाने कूदी
बागेसर। रविवार को एक युवती ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। यह देखकर उसकी चाची भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गई। दोनों नदी के तेज पानी में बह गए। दोनों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। रविवार दोपहर स्यालडोबा निवासी जीवंती देवी (42) पत्नी हरीश चंद्र पांडे और उसकी भतीजी ज्योति (25) पुत्री शंकर दत्त पांडे बाजार आए थे। बताया जा रहा है कि ज्योति दिल्ली में रहती है। वह पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी कारणों से परेशान थी। काफी इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो रही थी। वह झाड़ फूंक के लिए चाची के साथ बाजार आई थी। इस बीच ज्योति विकास भवन मार्ग पर चौरासी के समीप सरयू नदी में कूद गई। ज्योति के नदी में कूदने तथा उसे बहते देखकर उसकी चाची जीवंती घबरा गई। उसने शोर मचाकर मदद की गुहार की। इलाका सुनसान होने के कारण किसी ने उसकी नहीं सुनी। इस पर जीवंती स्वयं नदी में कूद गई परंतु वह भी नदी में बह गई। भिटालगांव निवासी डायट प्रवक्ता एस रावत ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल जगदीश ढकरियाल अग्निशमन दल व पुलिस जवानों को लेकर मौके पर पहुंचे। नदी में जीवंती देवी और ज्योति की तलाश की गई। समाचार लिखे जाने तक दोनों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजन भी यहां पहुंच गए हैं। ग्रामीण पुलिस के साथ उनकी खोजबीन में जुटे हैं।