छूटे हुए लोगों के बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
देहरादून। प्रदेश में आगामी 30 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा चलाए जाने वाले अभियान के दौरान नए परिवार तथा परिवार के छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। प्राधिकरण द्वारा बताया गया है कि अभियान के दौरान उन लोगों पर विशेष फोकस किया जाएगा जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है। बताया गया कि प्रदेश में अभी तक 47 लाख 44 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं।
इस योजना के अंतर्गत पांच लाख 22 हजार से अधिक लाभार्थी कैशलैश इलाज का लाभ ले चुके हैं। जिस पर राज्य सरकार द्वारा आठ अरब 80 करोड़ के लगभग व्यय किया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ये आंकड़े बताते हैं कि आयुष्मान कार्ड जरूरतमंद लोगों के लिए लाभदायी साबित हो रहा है। इसलिए विशेष अभियान चलाकर हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। ताकि बीमारी का इलाज करने में कोई भी लाचार न रह सके। बताया कि अभियान के दौरान ऐसे परिवार जिनमें कम से कम एक सदस्य का पूर्व में आयुष्मान कार्ड बन चुका है उस परिवार के शेष सदस्यों का कार्ड बनाया जाएगा। परिवार के सदस्य सीएससी सेंटर, अस्पताल में मौजूद आरोग्य मित्र अथवा अन्य एजेंसी यूटीआई में जाकर परिवार के सदस्य का पूर्व में बना आयुष्मान कार्ड प्रस्तुत कर अपना कार्ड बनवा सकते हैं। ऐसे परिवार जिनमें किसी भी सदस्य का पूर्व में आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत बने राशन कार्ड के आधार पर आयुष्मान कार्ड बना दिया जाएगा। राशन कार्ड में मौजूद परिवार के सभी सदस्यों का कार्ड बनाया जाएगा। यदि लाभार्थी का नाम राशन कार्ड में नहीं है तो ऐसी स्थिति में सामाजिक आर्थिक जनगणना डाटा बेस में उपलब्ध नाम के आधार पर भी आयुष्मान कार्ड बना दिया जाएगा।