पुलिस वायरलेस आरक्षी परीक्षा 31 को
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 जुलाई को पुलिस दूरसंचार विभाग के अंतर्गत पदनाम-मुख्य आरक्षी के कुल 272 रिक्त पदों की लिखित परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
लिखित परीक्षा का आयोजन देहरादून में 53, पौड़ी गढ़वाल में 08, हल्द्वानी (नैनीताल) में-24, अल्मोड़ा एवं ऊधमसिंह नगर में 07 परीक्षा केन्द्रों अर्थात कुल 101 परीक्षा केन्द्रों पर एकल पाली में होगी। यह पाली प्रात: 10 बजे से 12 बजे के मध्य किया जा रहा है। उक्त भर्ती परीक्षा में 43,003 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। परीक्षा के लिए आयोग द्वारा 43,983 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं। अभ्यर्थी आयोग वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
वर्तमान में प्रदेश में वष्रा के कारण परिवहन संबंधी कठिनाइयां राज्य के कुछ क्षेत्रों में हो सकती हैं, इसलिए परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपनी यात्रा समयान्तर्गत नियोजित कर लें अपना परीक्षा केन्द्र भी परीक्षा से एक दिन पूर्व देख लें। परीक्षा की शुचिता अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसलिए कोई भी ऐसी सामग्री अपने साथ न लायें जो प्रतिबंधित की गयी है। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में आ रही कठिनाई के संबंध में आयोग के टोल फ्री नंबर 9520991172 या व्हाट्सएप्प नंबर 9520991174 या सम्पर्क किया जा सकता है।