G-KBRGW2NTQN नई रॉयल्टी नीति पर ठेकेदार संघ ने जताया विरोध, सरकार को चेताया – Devbhoomi Samvad

नई रॉयल्टी नीति पर ठेकेदार संघ ने जताया विरोध, सरकार को चेताया

ऊखीमठ।
राजकीय ठेकेदार संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर हुंकार भरी है। उन्होंने मांग की है कि शासन प्रशासन जीएसटी सहित रॉयल्टी व रजिस्ट्रेशन का सरलीकरण करे और बड़ी निविदाओं को छोटी – छोटी निविदा आमंत्रित व स्थानीय ठेकेदारों को रोजगार दे। संघ ने बड़ी निविदाओं का विरोध करते हुए कहा कि यह स्थानीय ठेकेदारों के हित में नहीं है। यहां तहसील मुख्यालय पर आयोजित विरोध सभा में राज्य सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
सभा में कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई व विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही शासन – प्रशासन को चेतावनी भी दी गई है यदि हमारी मांगों शासन स्तर पर नहीं माना गया तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। उनका कहना है कि तमाम अनुरोध के बावजूद राज्य सरकार उनकी अनदेखी कर रही है।
इस मौके पर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कंडारी, उपाध्यक्ष बंशीधर अंथवाल, सचिव राजेंद्र सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह रावत, मीडिया प्रभारी कुंवर सिंह नेगी व ठेकेदार शत्रुघ्न नेगी, हुकम सिंह रावत, विजय सिंह राणा, जीतपाल नेगी, हुकम सिंह फर्स्वाण, रामेश्वर प्रसाद भट्ट, यशपाल सिंह रावत, राजेंद्र, हनुमान सिंह, विनोद कपरूवान, जगमोहन रावत सहित लगभग 150 ठेकेदार मौजूद थे। विरोध सभा को अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *