रुड़की निवासी ऋषभ पंत उत्तराखंड के अवैतनिक ब्रांड एंबेसडर होंगे
देहरादून। प्रदेश सरकार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की भूमिका निभा चुके उत्तराखंड के ही ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक शासन के अधिकारियों की ऋषभ पंत से इस बाबत बात हो चुकी है और वे इसके लिए हामी भर चुके हैं और जल्द ही इसके औपचारिक आदेश हो जाएंगे। ऋषभ पंत उत्तराखंड के अवैतनिक ब्रांड एंबेसडर होंगे। उत्तराखंड में वे जब भी आएंगे तब वे सरकारी कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे व देश में व देश से बाहर उत्तराखंड की ब्रांडिंग भी करेंगे। उत्तराखंड आने पर उन्हें प्रथम श्रेणी के राजकीय अतिथि की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
बता दें कि चार अक्टूबर 1997 को जन्मे ऋषभ पंत भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और विकिट कीपर। वह इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली की क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं। वह देश की अंडर 19 क्रिकेट टीम के उप कप्तान भी रहे। इस साल जून में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी-20 सीरीज में भारत की क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल के घायल होने पर ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी दी गई। रुड़की में राजेंद्र पंत व सरोज पंत के घर जन्मे ऋषभ पंत की बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी । वैसे मूल रूप से वह कुमाऊं मंडल के रहने वाले हैं। उनके पिता राजेंद्र पंत का अप्रैल 2017 में हृदय गति रुकने से देहांत हो गया था।