स्वास्थ्य मंत्री की फटकार के बाद हरकत में आया महकमा
– एनएचएम कार्मिकों के वेतन भत्तों के लिए 90 करोड़ किये जारी
– केन्द्र पोषित योजनाओं में नियोजित कार्मिकों को समय पर मिलेगा वेतन
देहरादून। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की फटकार के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य महकमे ने केन्द्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न श्रेणी के कार्मिकों के वेतन भत्तों के लिए लगभग 90 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। अब एनएचएम एवं अन्य केन्द्र पोषित परियोजनाओं में कार्यरत कार्मिकों को महीनों तक वेतन भत्तों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) एवं अन्य केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत सूबे में तैनात हजारों कार्मिकों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिल पाया था, जिसको लेकर कर्मचारी काफी परेशान थे। कार्मिकों को कई महीनों से वेतन न मिलने की जानकारी विभागीय मंत्री डा. धन सिंह रावत को मिली। जिस पर उन्होंने गत सप्ताह विभागीय उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाकर फटकार लगाते हुये शीघ्र वेतन भुगतान के निर्देश दिए थे। जिस पर शासन ने एक सप्ताह के अंदर केन्द्र पोषित योजना के अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन भत्तों के लिए लगभग 90 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है।
इस धनराशि से विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं में कार्यरत कार्मिकों को पिछले कई महीनों से रूका हुआ वेतन मिल पाएगा। वेतन भत्तों की धनराशि जारी होने पर केन्द्र पोषित योजनाओं में कार्यरत आशा, एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि संगठनों ने विभागीय मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार जताया।